बदायूं: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को लेकर पूरा देश लॉकडाउन हो चुका है. शासन से लेकर प्रशासन तक इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि लोग अपने घरों में रहें. मगर इनमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके सामने जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है.
जनपद से फरीदपुर गए दिहाड़ी मजदूरों के पास 21 दिनों तक बिना मजदूरी किए टिके रहना मुश्किल हो गया था. ट्रेन और बस समेत यातायात के सभी साधन बंद हैं. ऐसे में उन्होंने फरीदपुर से बदायूं का 80 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय कर लिया. मगर ये रास्ता भी आसान नहीं था. रास्ते में इनको पुलिसकर्मियों को 100 रुपये देने पड़े, तब उन्होंने इनको आगे जाने दिया.
वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशांत का कहना था कि लेखपाल और आशा को इस काम पर लगाया है, जो बाहर से आये लोगों को चिन्हित करेंगे. साथ ही जो लोग आए हैं, उनके घरों में पोस्टर लगाए जाएंगे. ताकि उस घर के पास लोग न जाएं.
ये भी पढ़ें: बदायूं: लॉकडाउन का पहला दिन रहा सफल, घरों में रहे लोग