बदायूंः प्राइवेट शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों का पिछले वर्ष का बकाया न चुकाये जाने और बाहर से गन्ना खरीदने की किसानों ने प्रशासन से शिकायतें की थी. इस मामले की जब जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया. मौके पर कुछ गन्ना बाहर का पकड़ा गया, जिसके बाद प्रशासन ने चीनी मिल के एमडी और एक ग्राम प्रधान समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
अवैध रूप से हो रही थी गन्ने की खरीद
उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुराई में अवैध रूप से गन्ने की खरीद-फरोख्त की शिकायत किसानों द्वारा प्रशासन से की गई थी. यह गन्ना बिसौली स्थित यदु शुगर मिल द्वारा खरीदा जा रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वहां पर अवैध रूप से गन्ने की खरीद-फरोख्त की जा रही है. प्रशासन ने किसानों की शिकायत पर यदु शुगर मिल के एमडी सहित गुराई गांव के ग्राम प्रधान समेत कुल पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
73 करोड़ है किसानों का बकाया
यदु शुगर मिल पर गन्ना किसानों का लगभग 73 करोड़ रुपये बकाया है, जिसके चलते जिले में किसान पूर्व में भी आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनका पिछले वर्ष का भुगतान अभी तक मिल प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया. मिल प्रबंधन पर कई बार एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. मिल प्रशासन की तरफ से भुगतान के तमाम आश्वासन दिए जा चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी किसानों का भुगतान नहीं किया गया.
यदु शुगर मिल पर किसानों का 73 करोड़ रुपये बकाया है. पिछले पेराई वर्ष का, किसानों का मिल प्रबंधन अभी तक 15-16 करोड़ रुपये ही दे पाया है. अभी एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि वह अवैध गन्ना मंडी संचालित करके वहां से गन्ना खरीद कर रहे हैं. जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद FIR दर्ज करवाई गई है.
कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी