बदायूं: दातागंज तहसील के उसावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्निशियन ने बुखार पीड़ित मरीजों के खून की रिपोर्ट गलत दी थी. इसके अलावा सीएचसी में डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ता आराम करता हुआ भी पाया गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस मामले में आरोपी लैब टेक्निशियन को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार की भी लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल सीएचसी से हटाने का निर्देश दिया गया है.
क्या है मामला:
- सीएचसी पर तैनात लैब टेक्नीशियन नेपाल सिंह ने पिछले दिनों 40 मरीजों का ब्लड सैंपल लिया था.
- इनमें जांच किये जाने पर 25 की रिपोर्ट गलत निकली, जिसमें बताया गया कि मरीजों को मलेरिया नहीं है.
- जबकि जांच रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग एडी की टीम ने गोपनीय तरीके से की. इसमें पता लगा कि सभी को मलेरिया था.
- मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ का खेल अधिकारियों की नजर में उजागर हुआ तो इसकी रिपोर्ट शासनस्तर पर भेज दी गई .
- स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी, उपकरणों के रख रखाव में गड़बड़ी और बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, मरीजों के बेड, बिजली व प्रकाश आदि व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त थीं.
लापरवाह लैब टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया गया है. लैब टेक्नीशियन के नमूने फेल निकले इस कारण कार्रवाई हुई है. उसावा पीएचसी चिकित्साधिकारी की कोई रजिस्ट्री प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही प्राप्त होती है पीएचसी चिकित्साधिकारी को भी हटा दिया जाएगा. यह सारी कार्रवाई मंडल स्तरीय एडी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है.
मनजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ