ETV Bharat / state

बदायूं में ईटीवी भारत की खबर का असर, लैब टेक्निशियन और चिकित्साधिकारी के खिलाफ कार्रवाई - medical officer Removed from chc

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के मामले में एक लैब टेक्निशियन और चिकित्साधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

स्वास्थ्य केंद्र पर पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:57 PM IST

बदायूं: दातागंज तहसील के उसावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्निशियन ने बुखार पीड़ित मरीजों के खून की रिपोर्ट गलत दी थी. इसके अलावा सीएचसी में डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ता आराम करता हुआ भी पाया गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस मामले में आरोपी लैब टेक्निशियन को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार की भी लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल सीएचसी से हटाने का निर्देश दिया गया है.

लापरवाही के आरोप में लैब टेक्निशियन के खिलाफ कार्रवाई.

क्या है मामला:

  • सीएचसी पर तैनात लैब टेक्नीशियन नेपाल सिंह ने पिछले दिनों 40 मरीजों का ब्लड सैंपल लिया था.
  • इनमें जांच किये जाने पर 25 की रिपोर्ट गलत निकली, जिसमें बताया गया कि मरीजों को मलेरिया नहीं है.
  • जबकि जांच रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग एडी की टीम ने गोपनीय तरीके से की. इसमें पता लगा कि सभी को मलेरिया था.
  • मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ का खेल अधिकारियों की नजर में उजागर हुआ तो इसकी रिपोर्ट शासनस्तर पर भेज दी गई .
  • स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी, उपकरणों के रख रखाव में गड़बड़ी और बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, मरीजों के बेड, बिजली व प्रकाश आदि व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त थीं.

लापरवाह लैब टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया गया है. लैब टेक्नीशियन के नमूने फेल निकले इस कारण कार्रवाई हुई है. उसावा पीएचसी चिकित्साधिकारी की कोई रजिस्ट्री प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही प्राप्त होती है पीएचसी चिकित्साधिकारी को भी हटा दिया जाएगा. यह सारी कार्रवाई मंडल स्तरीय एडी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है.
मनजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ

बदायूं: दातागंज तहसील के उसावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्निशियन ने बुखार पीड़ित मरीजों के खून की रिपोर्ट गलत दी थी. इसके अलावा सीएचसी में डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ता आराम करता हुआ भी पाया गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस मामले में आरोपी लैब टेक्निशियन को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार की भी लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल सीएचसी से हटाने का निर्देश दिया गया है.

लापरवाही के आरोप में लैब टेक्निशियन के खिलाफ कार्रवाई.

क्या है मामला:

  • सीएचसी पर तैनात लैब टेक्नीशियन नेपाल सिंह ने पिछले दिनों 40 मरीजों का ब्लड सैंपल लिया था.
  • इनमें जांच किये जाने पर 25 की रिपोर्ट गलत निकली, जिसमें बताया गया कि मरीजों को मलेरिया नहीं है.
  • जबकि जांच रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग एडी की टीम ने गोपनीय तरीके से की. इसमें पता लगा कि सभी को मलेरिया था.
  • मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ का खेल अधिकारियों की नजर में उजागर हुआ तो इसकी रिपोर्ट शासनस्तर पर भेज दी गई .
  • स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी, उपकरणों के रख रखाव में गड़बड़ी और बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, मरीजों के बेड, बिजली व प्रकाश आदि व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त थीं.

लापरवाह लैब टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया गया है. लैब टेक्नीशियन के नमूने फेल निकले इस कारण कार्रवाई हुई है. उसावा पीएचसी चिकित्साधिकारी की कोई रजिस्ट्री प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही प्राप्त होती है पीएचसी चिकित्साधिकारी को भी हटा दिया जाएगा. यह सारी कार्रवाई मंडल स्तरीय एडी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है.
मनजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ

Intro:बदायूँ: ईटीवी भारत असर के बाद एलटी चिकित्साधिकारी पर गिरी गाजBody:बदायूँ: ईटीवी भारत असर के बाद एलटी चिकित्साधिकारी पर गिरी गाज

बदायूँ: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है दातागंज तहसील के उसावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक हफ्ते पहले चिकित्साधिकारी के कार्यालय में कुत्ता आराम फरमाते मिला था जिसकी खबर ईटीवी भारत ने चलने के बाद चिकित्साधिकारी पर गाज गिरी है जिले में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। ऐसा खुद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के शनिवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में तेवर देखकर लगा। यही वजह रही कि बुखार से ग्रसित मरीजों के खून के नमूनों की रिपोर्ट ही गलत दी जा रही थी। मामला उजागर होने पर लैब टेक्नीशियन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार की भी लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल सीएचसी से हटाने का निर्देश दिया जा चुका है। इस कार्रवाई के बाद जिलेभर के लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मची हुई है।
सीएचसी पर तैनात एलटी नेपाल सिंह ने पिछले दिनों 40 मरीजों का ब्लड सैंपल लिया था। ताकि स्पष्ट हो सके कि उन्हें कौन सा बुखार है। इनमें 25 की जांच रिपोर्ट गलत निकली। इन मरीजों को बताया गया कि कि मलेरिया नहीं है। जबकि जांच रिपोर्ट की क्रास चेकिग एडी की टीम गोपनीय तरीके से पिछले दिनों कर गई थी। इसमें पता लगा कि सभी को मलेरिया था। मरीजों की जिदगी से खुलेआम खिलवाड़ का खेल अधिकारियों की नजर में उजागर हुआ तो इसकी रिपोर्ट शासनस्तर पर भेज दी गई थी। जांच में यह भी पाया गया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी, उपकरणों के रखरखाव में गड़बड़ी और बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, मरीजों के बेड, बिजली व प्रकाश आदि व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त थीं।

प्रभारी सीएमओ मनजीत सिंह ने बताया लापरवाह एलटी को निलंबित कर दिया गया है। एलटी के नमूने फेल निकले इस कारण कार्रवाई हुई है उसावा पीएससी चिकित्साधिकारी की कोई रजिस्ट्री प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही प्राप्त होती है पीएससी चिकित्साधिकारी को भी हटा दिया जाएगा । यह सारी कार्रवाई मंडल स्तरीय एडी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई हैConclusion:स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मंडलीय समीक्षा में बदायूं के एलटी चिकित्साधिकारी उसावा पर गाज गिरी है लेकिन रविवार की छुट्टी पड़ जाने से आदेश प्राप्त नहीं हो पाया है
Vis-1
Bit-1 प्रभारी सीएमओ मनजीत सिंह ऑडियो बाइट
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.