ETV Bharat / state

बदायूं: गोकशी के आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई, भेजा जेल

प्रदेश भर में गो तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आएदिन गो तस्कर पकड़े जा रहे हैं. बदायूं में भी 11 गो तस्कर पकड़े गए हैं. इनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है.

etv bharat
गोकशी के पकड़े गए आरोपी.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 2:06 PM IST

बदायूं: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद गोवंश की तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. बिनावर थाना पुलिस ने गो तस्करी करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन पर गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है. इनके पास से पुलिस ने मांस, खाल, छुरी, कुल्हाड़ी, लकड़ी के गट्टे आदि सामान बरामद किया गया है.

गोकशी को लेकर लोगों में आक्रोश
गोकशी की घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. इसके बाद बिनावर थाना पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई. इन अभियुक्तों के पास से 2 क्विंटल मांस, खाल, पैर, चार छुरे, दो कुल्हाड़ी, लकड़ी के गट्टे, बांट-तराजू, पैकिंग के लिए पॉलिथीन इत्यादि सामान भी बरामद किया गया है. अभियुक्त गुरुपुरी चंदन इलाके के गन्ने के खेत में पशु कटान कर रहे थे, जिन्हें थाना पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के नाम कैसर अली, मुनव्वर, मुन्ने, जरीहुल, आबाद, असरुद्दीन, तौफीक, सकरुद्दीन और नियाज मोहम्मद हैं. यह सभी गुरुपुरी चंदन इलाके के रहने वाले हैं. फखरुद्दीन और कसमुद्दीन यह ग्राम ददमई थाना बिनावर के रहने वाले हैं.


एसएसपी संकल्प शर्मा ने सराहनीय कार्य के लिए बिनावर पुलिस की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. भविष्य में भी अगर कोई इस प्रकार की घटना करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पूरे मामले पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि बिनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 लोगों के खिलाफ गोकशी निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई. इनके पास से मांस भी बरामद हुआ था, जिसका परीक्षण भी करवाया गया. जांच के बाद सभी 11 लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है.

बदायूं: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद गोवंश की तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. बिनावर थाना पुलिस ने गो तस्करी करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन पर गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है. इनके पास से पुलिस ने मांस, खाल, छुरी, कुल्हाड़ी, लकड़ी के गट्टे आदि सामान बरामद किया गया है.

गोकशी को लेकर लोगों में आक्रोश
गोकशी की घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. इसके बाद बिनावर थाना पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई. इन अभियुक्तों के पास से 2 क्विंटल मांस, खाल, पैर, चार छुरे, दो कुल्हाड़ी, लकड़ी के गट्टे, बांट-तराजू, पैकिंग के लिए पॉलिथीन इत्यादि सामान भी बरामद किया गया है. अभियुक्त गुरुपुरी चंदन इलाके के गन्ने के खेत में पशु कटान कर रहे थे, जिन्हें थाना पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के नाम कैसर अली, मुनव्वर, मुन्ने, जरीहुल, आबाद, असरुद्दीन, तौफीक, सकरुद्दीन और नियाज मोहम्मद हैं. यह सभी गुरुपुरी चंदन इलाके के रहने वाले हैं. फखरुद्दीन और कसमुद्दीन यह ग्राम ददमई थाना बिनावर के रहने वाले हैं.


एसएसपी संकल्प शर्मा ने सराहनीय कार्य के लिए बिनावर पुलिस की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. भविष्य में भी अगर कोई इस प्रकार की घटना करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पूरे मामले पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि बिनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 लोगों के खिलाफ गोकशी निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई. इनके पास से मांस भी बरामद हुआ था, जिसका परीक्षण भी करवाया गया. जांच के बाद सभी 11 लोगों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.