लखनऊः योगी सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. इन अफसरों को यह तोहफा दीपावली के बाद मिला है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग चिकित्सा अधिकारियों को निदेशक पद पर नवीन तैनाती मिली है. सचिव रंजन कुमार ने पत्र जारी कर चिकित्सा अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थान पर तत्काल चार्ज संभालने का आदेश दिया है.
किसे क्या जिम्मेदारी मिलीः डॉ. रेखा रानी को अपर निदेशक प्रशिक्षण स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ से निदेशक नियोजन एवं बजट स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ में तैनात किया गया है. डॉ. सरोज कुमार मुख्य परामर्शदाता बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ को निदेशक संक्रामक रोग स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर, डॉ रंजना खरे अपर निदेशक मुख्यालय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय लखनऊ से निदेशक पैरामेडिकल स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ में तैनाती दी गई है.
इनका भी प्रमोशन कियाः डॉक्टर कल्पना चंदेल अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से निदेशक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, डॉक्टर संगीता गुप्ता प्रमुख अधीक्षक एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा को निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में, डॉक्टर शुभ्रा मिश्रा मुख्य परामर्शदाता यूएचएम जिला चिकित्सालय कानपुर से निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव प्रमुख अधीक्षक एएच एम जिला महिला चिकित्सालय कानपुर से निदेशक नर्सिंग स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक लखनऊ में तैनात किया गया है.