बदायूं : जिले से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा समाजवादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता का पद दिया है. प्रदेश प्रवक्ता आबिद रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले से गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर तमाम आरोप लगाए.
आबिद रजा ने कहा कि मैंने धर्मेंद्र यादव के खिलाफ उस समय जंग छेड़ी थी जब हम सत्ता में थे. इससे यह साफ जाहिर होता है कि मैं सत्ता का लालची नहीं हूं. उस समय लोगों ने मेरा कितना साथ दिया या नहीं यह अलग बात है.
आबिद रजा ने गठबंधन प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर तमाम आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शहर में मानक के अनुरूप काम नहीं हुआ, जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां समाजवादी पार्टी खत्म हो गई है और धर्मेंद्र यादव लिमिटेड कंपनी हो गए हैं.
आबिद रजा ने गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो उसमें कोई मुसलमान चेहरा नहीं था. क्या कोई मुसलमान देश में ऐसा नहीं था जो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठ सकता था. कोई मुसलमान प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भले न बन पाए लेकिन कोई भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बगैर मुसलमान के नहीं बन पाएगा.