बदायूं: जिले में रविवार रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 34 नए केस मिले हैं. जिसमें से कुल 24 केस बदायूं शहर से हैं. इन नए मामलों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. सभी कोरोना मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 85 हो गई है.
रविवार रात आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमितओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल-1 हॉस्पिटल उझानी में भर्ती कराया गया है. कुल पॉजिटिव निकले केसों में से 24 केस बदायूं शहर के लोग शामिल हैं. 8 केस दातागंज ब्लॉक से हैं. एक बरेली से तथा एक केस कासगंज से सामने आए हैं.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा एल-1 हॉस्पिटल उझानी में भर्ती कर कराया गया है. साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को तलाश करके उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिन जगहों पर पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन जगहों को पूरी तरह सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से मुंह पर मास्क लगाकर तथा कम से कम बाहर निकलने की अपील की है.