बदायूं: जिले में कुछ लोग शासन की अनुमति के बिना, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करके गरीबों को राशन के पैकेट वितरित कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों को हिरासत में लिया है. डीएम ने सभी पर धारा 188, 269, 144 का उल्लंघन और एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डीएम कुमार प्रशान्त और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी लॉकडाउन का जायजा लेने निकले थे. इसी दौरान बदायूं पब्लिक स्कूल के पास भीड़ देखने को मिली. जिसमें कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए गरीबों में राशन के पैकेट का वितरण कर रहे थे. पुलिस को देखकर सभी स्कूल में छिप गए. पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों को हिरासत में लिया है.
राशन पैकेट के वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कुमार प्रशांत, डीएम