आजमगढ़ः जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ले में ननिहाल में रह रहे युवक ने तमंचे से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक निजामाबाद थाना क्षेत्र के बिदावनपुर गांव का रहने वाला अब्दुल्ला करीब तीन महीने पहले अपने परिवार के साथ ननिहाल आया हुआ था. उसका ननिहाल नगर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ले में है. गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उसने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर खुदकुशी कर लिया. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. युवक ने तमंचे से सिर पर गोली मार ली है. घटना की जांच फॉरेंसिक टीम ने की है. मौके से फिंगर प्रिंट लिये गए हैं.
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, 96 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के मुताबिक मौके से तमंचा भी बरामद हुआ है. परिजनों से बातचीत की गई है. जल्द ही घटना के कारणों का पता लगा लिया जाएगा. वहीं जब इस संबंध में युवक के घरवालों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि युवक के पिता दुबई में रहते हैं. 6 दिसंबर को उसका दुबई जाने का टिकट बुक था. लेकिन दुबई जाने से पहले ही ये घटना हो गई.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप