आजमगढ़ः अजमतपुर कोडर गांव के ग्राम प्रधान का विवादों से पुराना नाता रहा है. अभी एक चारदीवारी तोड़ने के मामले को लेकर शहर कोतवाली में बैठाये गये ग्राम प्रधान दस दिनों बाद ही भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने के मामले में फंस गये. भूमि विवाद का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक बार फिर ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला हथौड़ा लेकर दूसरी महिला पर हमला बोल रही है. हथौड़े से मारकर महिला ने दूसरी महिला को लहुलुहान कर दिया. वहीं दूसरा वीडियो रात का है. जिसमें ग्राम प्रधान और उसका भाई महिला को धमका रहा है. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर अजमतपुर कोडर गांव के ग्राम प्रधान सुनील मौर्या उनके भाई अनिल कुमार मौर्या और एक महिला सुषमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
दरअसल कोडर अजमतपुर शहर से बिल्कुल सटा हुआ है. यहां ग्राम समाज की बेसकीमती भूमि पर कब्जा करने के लिए लोग लगे रहते हैं. ऐसी ही एक ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर मामला दीवानी कोर्ट और एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है. बावजूद इसके ग्राम प्रधान अपनी धौंस के बल पर भूमि पर कब्जा करने के लिए निर्माण कार्य करना चाह रहा है. जिसका दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है. इसी को लेकर मारपीट हुई. जिसमें महिला को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसके बाद भी ग्राम प्रधान लगातार धमकी दे रहा है और मुकदमा वापस लेने का भी दबाव बना रहा है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: नाबालिग का पहले कराया धर्मपरिवर्तन फिर निकाह, वीडियो सामने आया तो मचा हंगामा
आपको बता दें कि इससे पहले ग्राम प्रधान सुनील कुमार पर बीते 11 मई को एक चारदीवारी गिराने का आरोप था. जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान को 6 घंटे तक कोतवाली में बिठा लिया था.