आजमगढ़ः पुलिस ने चोरी की चार मोटर साइकिल सहित दो अवैध तमंचे के साथ तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त जिले के अतरौलिया और अंबारी क्षेत्र में लगभग एक वर्ष से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इन बदमाशों से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त था.
गिरफ्तार तीनों लुटेरे बैंक के आसपास लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके कब्जे से जिन चार मोटर साइकिलों को बरामद किया गया है, उन्हीं गाड़ियों का नंबर बदलकर ये बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन अभियुक्तों ने दो लोगों को गोली भी मारी है. इनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः- आजमगढ़: DIG के खौफ का दिखा असर, लड़खड़ा कर गिरे SP ग्रामीण
अभियुक्त जिला मुख्यालय से दूर इंटीरियर क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देते थे. जिसके कारण ये पकड़ में नहीं आ रहे थे. तीनों अभियुक्त कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनके गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध की घटनाओं पर रोक लगेगी.
-नरेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण