ETV Bharat / state

आजमगढ़: मशहूर है पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली

आजमगढ़ के चौक स्थित पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली पूरे जिले में मशहूर है. यहां जिले के लोग होली देखने के लिए आते हैं. यहां पर आने वाले लोगों के कपड़े फाड़कर नाली के पानी से नहलाकर रंग लगाया जाता है.

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 12:12 AM IST

पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली.

आजमगढ़: जिले के चौक स्थित पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली पूरे जनपद भर में मशहूर है. इस होली को देखने आसपास के मोहल्लों के साथ ही पूरे जिले भर के लोग आते हैं. यहां आने वाले सभी लोगों के कपड़े फाड़कर उन्हें नाले के पानी से नहलाया जाता है और उसके बाद रंग भी लगाया जाता है और बिना कपड़े के विदा किया जाता है.

पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली.

पुरानी कोतवाली के निवासी डॉ. परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली सदियों से बहुत मशहूर है. उन्होंने बताया कि पुरानी कोतवाली जाने पर कपड़ा फटेगा इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस होली को देखने व खेलने आते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी इस रास्ते से गुजरता है उसके कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और उसके बाद उसे नाले के पानी से नहला कर रंग लगाया जाता है. इसी बहाने पूरे मोहल्ले के लोग एकत्रित होते हैं और होली का आनंद उठाते हैं और कोई बुरा भी नहीं मानता.

आजमगढ़: जिले के चौक स्थित पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली पूरे जनपद भर में मशहूर है. इस होली को देखने आसपास के मोहल्लों के साथ ही पूरे जिले भर के लोग आते हैं. यहां आने वाले सभी लोगों के कपड़े फाड़कर उन्हें नाले के पानी से नहलाया जाता है और उसके बाद रंग भी लगाया जाता है और बिना कपड़े के विदा किया जाता है.

पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली.

पुरानी कोतवाली के निवासी डॉ. परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली सदियों से बहुत मशहूर है. उन्होंने बताया कि पुरानी कोतवाली जाने पर कपड़ा फटेगा इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस होली को देखने व खेलने आते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी इस रास्ते से गुजरता है उसके कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और उसके बाद उसे नाले के पानी से नहला कर रंग लगाया जाता है. इसी बहाने पूरे मोहल्ले के लोग एकत्रित होते हैं और होली का आनंद उठाते हैं और कोई बुरा भी नहीं मानता.

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के चौक स्थित पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली पूरे जनपद भर में मशहूर है। इस होली को देखने आसपास के मोहल्लों के साथ ही पूरे जिले भर के लोग आते हैं। यहां आने वाले सभी लोगों के कपड़े फाड़कर उन्हें नाले के पानी से पहला जाता है और उसके बाद उनके ऊपर रंग भी लगाया जाता है और बिना कपड़े के विदा किया जाता है। आस पास के बिजली के तारों पर फेंके गए फटे कपड़े इस होली का परिदृश्य बयां कर रहे हैं।


Body:वीओ: 1 ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पुरानी कोतवाली के निवासी डॉ परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि पुरानी कोतवाली की कपड़ा फाड़ होली सदियों से बहुत मशहूर है। उन्होंने बताया कि या जानने के बावजूद भी की पुरानी कोतवाली जाने पर कपड़ा फटेगा के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इस होली को देखने व खेलने आते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी इस रास्ते से गुजरता है उसके कपड़े फाड़ दिए जाते हैं और उसके बाद उसे नाले के पानी से नहला कर रंग लगाया जाता है।यह जानने के बावजूद भी यहां आसपास के मोहल्लों व शहर के बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। उन्होंने बताया कि अच्छा लगता है इसी बहाने पूरे मोहल्ले के लोग एकत्रित होते हैं और होली का आनंद उठाते हैं और कोई बुरा भी नहीं मानता।


Conclusion:वीओ: 2 बताते चलें कि जनपद में 3 दिन पूर्व पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद हुई कई मौतों के कारण इस बार इस होली में इतनी रौनक नहीं रही जितनी हर वर्ष होती हैं बावजूद इसके लोगों ने होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया।

बाइट परमानंद त्रिपाठी स्थानीय निवासी
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 94537 66 900
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.