आजमगढ़ः जिले के राशन वितरण केंद्रों को लेकर जिलाधिकारी ने 1 दिन पूर्व सभी खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने सभी राशन वितरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने का निर्देश दिया था. ऐसे में आज जिलाधिकारी कि इन नियमों की धज्जियां साफ तौर पर उड़ती दिखी गई.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या का सामना मजदूरी व ठेले लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब लोगों कर रहे हैं. लोगों के सामने खाने का संकट ना हो इसके लिए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 1 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक सभी लोगों को राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के सभी राशन वितरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिया था. राशन वितरण के दौरान जिलाधिकारी के इन निर्देशों की धज्जियां उड़ते देखे गए. यहां पर ना तो कोटेदारों ने लाइन लगवाई और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ.
बताते चलें कि जनपद के 2172 राशन वितरण केंद्रों से आज राशन का वितरण किया गया. इसमें मनरेगा व अंत्योदय के पात्रता वाले लोगों को पहले वरीयता दी जा रही है. ऐसे सभी लोगों को जिलाधिकारी ने 5 अप्रैल तक राशन वितरित करने के निर्देश दिए हैं.