आजमगढ़: जिले में रहने वाले तमाम लोगों की सैलरी और पेंशन आने से स्थानीय बैंकों में रोजाना भीड़ इकट्ठा हो जा रही है. बैंक में लोगों की भीड़ न इकट्ठा हो और सोशल डिस्टेंस बनी रहें, इसके लिए डीएम के आदेश पर जिले के 109 ब्रांचों पर रोवर्स रेंजर्स तैनात किए जा रहे हैं.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बैंक अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, बावजूद इसके जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है इसे नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं को रोवर्स रेंजर्स के रूप में तैनात किया जा रहा है. रोवर्स रेंजर्स बैंकों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करेंगे.
डीएम ने यह भी बताया कि पुलिस की 112 नंबर की गाड़ियों को भी भीड़ वाले इलाके पर नजर रखने के लिए कहा गया है. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए सभी बैंकों के बाहर टेंट लगवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को धूप में लंबी लाइन के चलते परेशानी ना होने पाए.