आजमगढ़ः जिले में मंगलवार को एक साथ 18 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही थी. वहीं मंगलवार को अचानक इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं.
![चिकित्साधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:01:54:1592915514_up-aza-03-corona-bomb-pkg-7205224_23062020175036_2306f_02288_950.jpg)
ईटीवी भारत से आजमगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. मिश्रा ने जिले में 18 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जनपद में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है, जहां इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखकर इनका इलाज किया जाएगा.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में संक्रमित पाए गए या 18 व्यक्ति विभिन्न ब्लॉक के रहने वाले हैं. ऐसे में इन सभी को लाने के लिए एम्बुलेंस भेजी जा रही है. यह एम्बुलेंस इनके घरों से सीधे चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कुल 198 कोरोना मरीज पाए गए. इसमें से 158 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. जनपद में वर्तमान समय में कुल 34 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.