आजमगढ़: जिले में होने वाले लोकसभा उपचुनाव से पहले हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने अखिलेश यादव और उनके परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने भाई धर्मेंद्र को चक्रव्यूह के रण में फंसा कर कहीं और मजे ले रहे हैं और भाई को यहां शहीद होने के लिए भेज दिया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर आजमगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट करने जा रही है और दिनेश लाल यादव निरहुआ विजयी होंगे.
पूर्व विधायक रामदर्शन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह बदायूं, कन्नौज और मैनपुरी तक लाए. लेकिन कन्नौज में अखिलेश यादव की पत्नी ही हार गयी. सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव बदायूं से हार गए तो आजमगढ़ रणनीति तय करने आये रामगोपाल यादव के पुत्र भी चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग आजमगढ़ के लोगों लूटने या फिर धोखा देने के लिए आए हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- UP: आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव... जानिए बीजेपी कैसे लगाएगी सपा के किले में सेंध
रामदर्शन यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को क्या प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनना था, जिसके लिए उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया. उनके छोड़ने के कारण ही लोगों को इस उपचुनाव का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने कहा कि वे सांसद रहते हुए एक बार भी आजमगढ़ में झांकने तक नहीं आए. इसलिए अब उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेन्द्र यादव को बलि का बकारा बना दिया.
वहीं, रामदर्शन यादव ने आगे कहा कि आज जब इस समय चुनावी युद्ध में उनकी जरूरत है तो अखिलेश बाहर चले गए और आनन्द ले रहे हैं. और भाई यहां अभिमन्यू की तरह जंग के मैदान में अकेले लड़ रहा है. पर उन्हें इस युद्ध में शहीद होना ही है. इस बार आजमगढ़ की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी के जनकल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रवाद और विकास के नाम पर वोट देगी और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को चुनाव जीतकर संसद में भेजने का काम करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप