आजमगढ़: दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को घटना में प्रयुक्त असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
- मेहनगर थाना क्षेत्र के खेवसीरपुर गांव में नाली और रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था.
- विवाद में हूए मारपीट में एक महिला की मौत हो गई,और आठ लोग घायल हो गए.
- घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था.
- हत्याकांड में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी में एक लड़की भी है.
- गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त बंदूक और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ें-झांसी: एक्सईएन के निलंबन के लिए प्रमुख सचिव आवास को लिखा गया पत्र
शुक्रवार को मेहनगर में दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये लोग आपस में पाटीदार थे. जिनका पिछले एक साल से जमीन और नाली को लेकर विवाद चल रहा था.
-त्रिवेणी सिंह,एसएसपी