आजमगढ़: जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा बाजार में गुरुवार एक ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया. हादसे में ट्रक में बैठे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रक का चालक व एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
डॉक्टरों ने ट्रक चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. दुर्घटना में ट्रक के खलासी नीरज पुत्र अमरनाथ निवासी बारीपुर जिला मिर्जापुर की मौत हो गई. वहीं, ट्रक पर अर्जुन पुत्र बबलू व एक महिला अतिया सहित ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, जौनपुर की तरफ से आजमगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक भीरा बाजार में एक मकान में घुस गया. ट्रक की टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे ड्राइवर और खलासी को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. दुर्घटना में घायल महिला अतिया भीरा बाजार की रहने वाली है. दुर्घटना के समय वह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. दुर्घटना में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की मौत हुई है, उसके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है, अगर हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है तो केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- बेतवा नदी के टापू पर फंसे ग्रामीणों को सेना ने बचाया, तीन दिन से थे भूखे