ETV Bharat / state

आजमगढ़ में नोडल अधिकारी ने शुरू किया 'मिशन शक्ति' अभियान

उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन यानी शनिवार को आजमगढ़ जिले में भी 'मिशन शक्ति' की शुरुआत की गई.

मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की
मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:38 PM IST

आजमगढ़: प्रदेश सरकार ने महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में मिशन शक्ति की शुरुआत की है. सीएम योगी ने शनिवार को बलरामपुर जिले में महिला सशक्तीकरण के 'मिशन शक्ति' अभियान का उद्घाटन किया. वहीं आजमगढ़ जिले में नोडल अधिकारी व डीआईजी साधना गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की और जागरूकता रथ को रवाना किया.

मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ हुआ.

डीआईजी साधना गोस्वामी ने कहा कि यूपी सरकार ने महिला की सुरक्षा और अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान आज से आगामी अप्रैल 2021 तक चलेगा. इस 180 दिन के जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा और महिला हिंसा को लेकर पुलिस घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करेगी. साथ ही प्रदेश के समस्त जिलों में कई स्थानों पर पुलिस हेल्प डेस्क भी लगाई गई हैं.

साधना गोस्वामी के मुताबिक, स्कूल कॉलेज के बाहर भी हेल्प डेस्क लगाई जाएगी, ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर बच्चियां तत्काल शिकायत दर्ज करा सकें. उन्होंने कहा कि बढ़ती अपराध की घटनाओं के लिए सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि समाज भी जिम्मेदार है. साथ ही कहा कि समाज में जागरूकता की आवश्यकता है. समाज और सोसाइटी की इन कमियों को दूरकर बच्चियों को सुरक्षित रखा जा सकता है.

आजमगढ़: प्रदेश सरकार ने महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में मिशन शक्ति की शुरुआत की है. सीएम योगी ने शनिवार को बलरामपुर जिले में महिला सशक्तीकरण के 'मिशन शक्ति' अभियान का उद्घाटन किया. वहीं आजमगढ़ जिले में नोडल अधिकारी व डीआईजी साधना गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की और जागरूकता रथ को रवाना किया.

मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ हुआ.

डीआईजी साधना गोस्वामी ने कहा कि यूपी सरकार ने महिला की सुरक्षा और अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान आज से आगामी अप्रैल 2021 तक चलेगा. इस 180 दिन के जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा और महिला हिंसा को लेकर पुलिस घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करेगी. साथ ही प्रदेश के समस्त जिलों में कई स्थानों पर पुलिस हेल्प डेस्क भी लगाई गई हैं.

साधना गोस्वामी के मुताबिक, स्कूल कॉलेज के बाहर भी हेल्प डेस्क लगाई जाएगी, ताकि किसी भी तरह की समस्या होने पर बच्चियां तत्काल शिकायत दर्ज करा सकें. उन्होंने कहा कि बढ़ती अपराध की घटनाओं के लिए सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि समाज भी जिम्मेदार है. साथ ही कहा कि समाज में जागरूकता की आवश्यकता है. समाज और सोसाइटी की इन कमियों को दूरकर बच्चियों को सुरक्षित रखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.