ETV Bharat / state

आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की बेरहमी से हत्या - आजमगढ़ में मर्डर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है.

lover murder in azamgarh
आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:50 PM IST

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव में प्रेमिका के साथ मिलने पर युवती के परिजनों ने प्रेमी की रस्सी से बांध कर निर्मम पिटाई की. उसके ऊपर गर्म पानी डाला. जब वो मरने की हालत में पहुंच गया था तो स्वयं ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.

एसपी ने दी जानकारी.

पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव निवासी मनीष राम (22) पुत्र रामलखन का एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजन इस सम्बन्ध से खुश नहीं थे. इसलिए मनीष को गाजियाबाद भेज दिया गया था. लॉकडाउन में वह गाजियाबाद से वापस घर आया था.

मंगलवार रात 12 बजे मनीष अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. प्रेमी-प्रेमिका साथ में थे. आहट होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. उसके बाद युवक की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई. यहीं नहीं, उसके ऊपर गरम पानी भी डाला गया. जब वो मरणासन्न हालत में पहुंच गया तो फोन कर 112 पर पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में उसे लेकर जिला अस्पताल जा रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़: कोरोना संक्रमण से इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की मौत

प्रेम प्रपंच का मामला है. युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसा था. उसी दौरान परिजनों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.
-सुधीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव में प्रेमिका के साथ मिलने पर युवती के परिजनों ने प्रेमी की रस्सी से बांध कर निर्मम पिटाई की. उसके ऊपर गर्म पानी डाला. जब वो मरने की हालत में पहुंच गया था तो स्वयं ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.

एसपी ने दी जानकारी.

पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव निवासी मनीष राम (22) पुत्र रामलखन का एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजन इस सम्बन्ध से खुश नहीं थे. इसलिए मनीष को गाजियाबाद भेज दिया गया था. लॉकडाउन में वह गाजियाबाद से वापस घर आया था.

मंगलवार रात 12 बजे मनीष अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. प्रेमी-प्रेमिका साथ में थे. आहट होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. उसके बाद युवक की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई. यहीं नहीं, उसके ऊपर गरम पानी भी डाला गया. जब वो मरणासन्न हालत में पहुंच गया तो फोन कर 112 पर पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत में उसे लेकर जिला अस्पताल जा रही थी कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: आजमगढ़: कोरोना संक्रमण से इंस्पेक्टर शेर सिंह तोमर की मौत

प्रेम प्रपंच का मामला है. युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुसा था. उसी दौरान परिजनों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है.
-सुधीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 9, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.