ETV Bharat / state

आजमगढ़: अब गलियों को साफ रखेंगे ई-रिक्शा, नगरपालिका ने की पहल - आजमगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के नगरपालिका ने स्वच्छता को लेकर एक नया कदम उठाया है. शहर की गलियों को साफ रखने के लिए नगर पालिका ने ई-रिक्शा और टाटा मैजिक का उद्घान किया है.

शहर की गलियों को साफ रखने के लिए नगरपालिका ने शुरू की नई पहल.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:59 PM IST

आजमगढ़: सरकार जहां एक तरफ देश को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चला रही है, वहीं जिले के शहरवासी गलियों में कूड़ा न उठने से परेशान नजर आ रहे थे. इन परेशानियों को दूर करने के लिए नगरपालिका ने नई पहल की है. गलियों को स्वच्छ रखने के लिए अब जिले में ई-रिक्शा का प्रयोग होगा.

शहर की गलियों को साफ रखने के लिए नगरपालिका ने शुरू की नई पहल.

जानें क्या है नगरपालिका की नई पहल-

  • प्रधानमंत्री स्वछता मिशन के अंतर्गत आजमगढ़ नगरपालिका की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव ने एक नई पहल की है.
  • गलियों को स्वच्छ रखने के लिए ई-रिक्शा और टाटा मैजिक का उद्घाटन किया गया है.
  • वाहन शहर के गलियों के कचरे को साफ करने और लोगों को इन कचरों से होने वाली परेशानियों से दूर रखने का कार्य करेंगे.
  • बड़े वाहन जहां नहीं पहुंच पाते हैं, वहां ये गाड़ियां कूड़ा लेने जाएंगी.

तीन टाटा ऐस, पांच ई-रिक्शा और एक लाइट वाहन मिला है. अभी कई अन्य वाहन आने बाकी हैं. इन वाहनों की मदद से गलियों से सही समय पर कचड़ा उठा लिया जाएगा और जहां सरकारी कर्मचारी हाथ गाड़ी लेकर बार-बार कचरे को साफ करने जाते हैं, इससे उनको छुटकारा मिलेगा.
-हनी श्रीवास्तव, प्रतिनिधि नगरपालिका चैयरमैन

-

आजमगढ़: सरकार जहां एक तरफ देश को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चला रही है, वहीं जिले के शहरवासी गलियों में कूड़ा न उठने से परेशान नजर आ रहे थे. इन परेशानियों को दूर करने के लिए नगरपालिका ने नई पहल की है. गलियों को स्वच्छ रखने के लिए अब जिले में ई-रिक्शा का प्रयोग होगा.

शहर की गलियों को साफ रखने के लिए नगरपालिका ने शुरू की नई पहल.

जानें क्या है नगरपालिका की नई पहल-

  • प्रधानमंत्री स्वछता मिशन के अंतर्गत आजमगढ़ नगरपालिका की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव ने एक नई पहल की है.
  • गलियों को स्वच्छ रखने के लिए ई-रिक्शा और टाटा मैजिक का उद्घाटन किया गया है.
  • वाहन शहर के गलियों के कचरे को साफ करने और लोगों को इन कचरों से होने वाली परेशानियों से दूर रखने का कार्य करेंगे.
  • बड़े वाहन जहां नहीं पहुंच पाते हैं, वहां ये गाड़ियां कूड़ा लेने जाएंगी.

तीन टाटा ऐस, पांच ई-रिक्शा और एक लाइट वाहन मिला है. अभी कई अन्य वाहन आने बाकी हैं. इन वाहनों की मदद से गलियों से सही समय पर कचड़ा उठा लिया जाएगा और जहां सरकारी कर्मचारी हाथ गाड़ी लेकर बार-बार कचरे को साफ करने जाते हैं, इससे उनको छुटकारा मिलेगा.
-हनी श्रीवास्तव, प्रतिनिधि नगरपालिका चैयरमैन

-

Intro:एंकर- गलियों में कूड़ा का उठान नही होने से परेशान शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है नगरपालिका की पहल पर गलियों को स्वच्छ रखने के लिए अब ई-रिक्शा का प्रयोग होगा।


Body:वीवो 1- नगर को स्वच्छ रखने के लिए प्रधानमंत्री स्वछता मिशन के अंतर्गत आज़मगढ़ नगरपालिका की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव की पहल पर गलियों को स्वच्छ रखने के लिए ई-रिक्शा और टाटा मैजिक का उद्घाटन किया गया । यह वाहन शहर के गलियों के कचरे को साफ करने और लोगो को इन कचरों से होने वाली परेशानियों से दूर रखने का कार्य करेंगे। जिस जगह बड़े वहां नही जा पाएंगे वहा इनका प्रयोग किया जाएगा।

वीवो 2- नगर पालिका चैयरमैन के प्रतिनिधि हनी श्रीवास्तव ने बताया कि 3 टाटा ऐस, 5 ई-रिक्शा और एक लाइट वाहन मिला है वही अभी कई अन्य वाहन आने बाकी है। हनी ने बताया कि इन वाहनो की मदद से गलियों से सही समय पर कचड़ा उठा लिया जाएगा और जहा सरकारी कर्मचारी हाथ गाड़ी लेकर बार बार कचरे को साफ करने जाते है इससे उनको छुटकारा मिलेगा।


Conclusion:नगरपालिका की इस पहल का लोग कितना उपयोग कर पाते है और यह गाड़ियां लोगो के लिए कितना उपयोगी साबित होता है यह देखने वाली बात होगी।

प्रत्युष सिंह
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.