आजमगढ़ः भोजपुरी स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने अखिलेश यादव व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फोटो पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन लोगों का हाल आसमान में थूकने जैसा होगा. केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर देने के सवाल पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव सपने में खुद को प्रलोभन देते और वही बाद में दूसरे लोगों को देते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए सपा को बर्बाद पार्टी के नाम की संज्ञा दी.
जनपद में फिल्मों की शूटिंग कर रहे फिल्म स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शनिवार को भोजपुरी फिल्म बंटवारा के शुभ मुहर्त के अवसर पर कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की जरूरत है और यह परिवार में मनमुटाव पर आधारित है. यह फिल्म आजमगढ़ जिले के विभिन्न लोकेशन पर मात्र एक माह के अंदर बन जाएगी. इस फिल्म में सभी कलाकार आजमगढ़ के ही होंगे.
इस दौरान दिनेश लाल यादव ने सपा मुखिया द्वारा डिप्टी सीएम को सीएम बनाने के ऑफर पर कहा कि हमारे भाजपा के किसी कार्यकर्ता को यह ऑफर नहीं चाहिए. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद पर नहीं हैं, लेकिन वह दिमाग से इस बात को निकाल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा वह सपने में खुद को प्रलोभन देते है और फिर बाकी लोगों को देते हैं.
बाहुबली सांसद की जेल ट्रासंफर होने के सवाल दिनेश लाल यादव ने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है कानून के हिसाब से सभी पर कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चाहते हैं कि सपा की सरकार बने ताकि गुंडे माफियाओं का संरक्षण हो. इसके बाद माफियाओं का राज चले, हर स्थान पर गुंडागर्दी करें, लेकिन भाजपा के राज मे यह संभव नहीं है. भाजपा गुंडों के प्रति कड़क है और बुलडोजर भी चलता रहेगा.
आजमगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के सवाल पर सपा के विरोध पर सांसद दिनेश लाल यादव ने समाजवादी पार्टी को बर्बाद पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि 'वह सिर्फ और सिर्फ आजमगढ़ की बर्बादी चाहती है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का विस्तार इसलिए किया जा रहा है ताकि आजमगढ़ देश और दुनिया से जुड़ सके. उन्होंने कहा कि जिस भी किसान का जमीन नहीं देनी है, तो हमने कह दिया है कि आप अपनी जमीन को रखिए हम दूसरे किसान से लेंगे.
पढ़ेंः पीलीभीत में बोले बीजेपी सांसद वरुण गांधी, मेरी रगों में 24 कैरेट वाले शेर का खून है
दिनेश लाल ने दावा किया कि किसान खुश है क्योंकि उनकी जितनी जमीन है उससे इतने रुपये मिलेंगे कि किसान उससे चार गुना भूमि को खरीद सकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सपा के नेता खुश नहीं है, क्योंकि वे आजमगढ़ का विकास नहीं चाहते. वे चाहते हैं कि आजमगढ़ जैसा पिछड़ा था वैसा पिछड़ा रहे और आजमगढ़ के लोग उनके पीछे-पीछे घूमते रहें लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हमने आजमगढ़ को रेल मार्ग से जुड़वा दिया. आजमगढ़ में जितने भी हाइवे है वे रिंग रोड से जोड़ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव परेशान हैं कि हम इतने दिनों में जो काम नहीं कर सके वह मात्र डेढ़ साल में पूरा होने जा रहा है इसलिए वे परेशान हैं.