आजमगढ़ः सपा के गढ़ आजमगढ़ की सदर विधानसभा से दुर्गा प्रसाद यादव 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं. आगामी 2022 के चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने सोमवार को पदयात्रा निकाली. रानी की सराय में चेक पोस्ट से रानी की सराय थाने तक 3 किलोमीटर की जन आक्रोश पदयात्रा उनके नेतृत्व में निकली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता का पैसा लूटकर उसी पैसे से चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों पर हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी, डीजल, पेट्रोल, गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में यह पदयात्रा निकली है. जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव और सपा नेता इसरार अहमद ने इसमें भाग लिया.
पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों के मन में भारी आक्रोश है. यही आक्रोश आज पदयात्रा में दिखाई दे रहा है. जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा सरकार को 2022 के विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है.
उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा में भीड़ बुलाई नहीं गई है खुद आई है जबकि भाजपा की जनसभा में सरकारी कर्मचारियों को जबरन बुलाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर सदर विधायक ने कहा कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष आजमगढ़ से चुनाव लड़ते हैं तो स्वागत है, हम सब मिलकर उनको जिताने का काम करेंगे.
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि आज जनता आक्रोश में है. सरसों के तेल, डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से जनता त्रस्त है. बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंक कर जनता अखिलेश यादव को सीएम बनाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप