मेरठ: यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली में दो महिलाओं ने मानवता को शर्मोसार करने वाला कृत्य किया है. महिलाओं ने एक स्ट्रीट डॉग के पांच बच्चों (पपी) को पेट्रोल डालकर जला दिया. पांचों बच्चों ने 3 दिन पहले ही जन्म लिया था. मामले में पुलिस ने दोनों महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया तो माहिलाओं के परिजन उनके पक्ष में आ गए थे और लड़ाई झगड़ा करके लोगों से बदसलुकी करने की कोशिश की गई थी. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को मामले में एनीमल केयर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य और एनीमल लवर ने कंकरखेडा थाने में जाकर दोनों महिलाओं के विरुद्ध तहरीर दे दी. जिस पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिलाओं के खिलाफ पशुओं के खिलाफ जघन्यता, क्रूरता करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. सीओ दौराला सुचेता सिंह ने बताया कि थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें दो महिलाओं पर आरोप लगा कि स्ट्रीट फीमेल डॉगी के 3 दिन के नवजात 5 बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया है.
सीओ दौराला सुचेता सिंह ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को शोभा और आरती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं एक ही घर में रहती हैं. मामला गंभीर और इंसानियत को शर्मोसार करने वाला है.
एनिमल केयर सोसायटी के अध्यक्ष अंशुमन माली ने बताया कि घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन बेजुबानों ने इन महिलाओं का आखिर क्या बिगाड़ा था. कॉलोनी में रहने वाली फीमेल डॉग ने बीते दिनों जब पांच बच्चों को जन्म दिया था, तो उनके लिए और उनकी मां के लिए कॉलोनीवासियों ने अपने स्तर से इंतजाम किए थे. उसके बावजूद बावजूद इन महिलाओं ने अपने गुस्से में निर्दयता दिखाते हुए पपीज को जिंदा जला दिया.
ये भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा के लिए योगी के 5 बड़े एक्शन; जिम में लेडिज ट्रेनर अनिवार्य, टेलर सीसीटीवी की निगरानी में लेगा नाप