ETV Bharat / state

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के खाने में बालू डालने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड, डीसीपी सिटी ने विभागीय जांच भी बैठाई - PUTTING SAND IN FOOD MAHAKUMBH

मौनी अमावस्या पर जाम में फंसे लोगों के लिए बनाया जा रहा था भोजन.

ETV Bharat
इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं के खाने में झोकी बालू (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 7:40 AM IST

प्रयागराज : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को हुई भगदड़ के बाद सभी प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया था. श्रद्धालु जगह-जगह फंस गए थे. जनपद की सीमा में फंसे लोगों की मदद के लिए लोगों ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन कर रखा था. इसी कड़ी में सोरांव में भी कुछ स्थानीय लोगों ने जाम में फंसे लोगों के लिए भोजन का प्रबंध कर रखा था.

भोजन बनाने के दौरान सब इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी ने खाने में बालू डाल दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो को ट्वीट भी कर दिया था. इसके बाद डीसीपी गंगा पार ने एसीपी सोरांव को इस मामले की जांच सौंप दी. जांच में इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी को एसीपी की रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड कर दिया गया. यह कार्रवाई डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने की. उन्होंने इसकी पुष्टि भी कर दी है.

अखिलेश यादव ने अपने x हैंडल पर साझा किया था वीडियो : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस वीडियो को x पर शेयर किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोगों का कहना था कि जाति के आधार पर किसी के अच्छे और नेक प्रयासों पर इस तरह मिट्टी नहीं डालना चाहिए. यह समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसके बाद गंगा पार के पुलिस उपाधीक्षक ने एसीपी सोरांव को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीसीपी सिटी प्रयागराज अभिषेक भारती ने सोरांव के इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया. डीसीपी सिटी के अनुसार इस मामले की विभागीय जांच भी बैठाई गई है.

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती 2023 : शारीरिक मानक परीक्षण में वसूली का आरोपी चिकित्साधिकारी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.