मेरठ : परतापुर क्षेत्र स्थित स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के प्रबंधक पर लगा है. वहीं आरोप से प्रबंधक ने इंकार किया है. इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आरोप है कि कक्षा 9 की छात्रा स्कूल गई थी. अकेले में प्रबंधक ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर छात्रा को धमकी दी कि किसी से कुछ कहा तो ठीक नहीं होगा. यह भी आरोप है कि जब उसने टीचर के मोबाइल से घर कॉल करने की बात कही तो फोन देने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद छात्रा ने जानकारी घर जाकर परिजनों को दी. परिजनों ने इसके बाद पुलिस के पास शिकायत की.
छात्रा के पिता के आरोपों पर स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी से इंकार किया. कहा कि इस घटना का कोई सबूत नहीं है. स्कूल में आज तक ऐसी घटना सामने नहीं आई है. इधर, छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही जरूरी छानबीन की. इस बारे में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधक से पूछताछ चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इधर, छात्रा के आरोपों की चर्चा अभिभावकों में भी रही. लोग इस बारे में एक दूसरे से जानकारी लेते दिखे.