ETV Bharat / state

इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर बचाव और अभियोजन पक्ष की बहस पूरी, हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित - FORMER SP MLA IRFAN SOLANKI BAIL

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह (प्रथम) की खंडपीठ कर रही है.

Photo Credit- ETV Bharat
इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 8:55 PM IST

प्रयागराज: महिला का घर जला कर राख कर देने के मामले में जेल में बंद कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी व अन्य की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया है. राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को बहस पूरी हो गई. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह (प्रथम) की खंडपीठ कर रही है. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल, शासकीय अधिवक्ता एके सन्ड व एजीए जे के उपाध्याय ने पक्ष रखा.

घटना की प्राथमिकी जाजमऊ थाने में दर्ज कराई गई तथा एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट कानपुर नगर ने पूर्व विधायक समेत पांच लोगों को सात साल कैद की सजा सुनाई है. सजा से इरफान की विधायकी खत्म हो गई. इस सजा के खिलाफ पूर्व विधायक ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है तथा अपील लंबित रहने तक जमानत पर रिहाई की मांग की है.

राज्य सरकार ने सजा को उम्र कैद में तब्दील करने के लिए अपील दायर की है. बचाव पक्ष ने वादी मुकदमा नज़ीर फातिमा के बयानों में विरोधाभास का दावा करते हुए कहा है कि राजनीतिक रंजिश के कारण झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. जबकि राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि इरफान घटना के समय मौके पर मौजूद थे. आग को ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग को बढ़ाया, जिसे गवाह ने भी देखा. इन लोगों का लंबा अपराधिक इतिहास है. पूर्व विधायक इस समय महराजगंज जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को अवमानना नोटिस भेजा, जानें वजह

प्रयागराज: महिला का घर जला कर राख कर देने के मामले में जेल में बंद कानपुर के पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी व अन्य की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया है. राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को बहस पूरी हो गई. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह (प्रथम) की खंडपीठ कर रही है. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल, शासकीय अधिवक्ता एके सन्ड व एजीए जे के उपाध्याय ने पक्ष रखा.

घटना की प्राथमिकी जाजमऊ थाने में दर्ज कराई गई तथा एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट कानपुर नगर ने पूर्व विधायक समेत पांच लोगों को सात साल कैद की सजा सुनाई है. सजा से इरफान की विधायकी खत्म हो गई. इस सजा के खिलाफ पूर्व विधायक ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है तथा अपील लंबित रहने तक जमानत पर रिहाई की मांग की है.

राज्य सरकार ने सजा को उम्र कैद में तब्दील करने के लिए अपील दायर की है. बचाव पक्ष ने वादी मुकदमा नज़ीर फातिमा के बयानों में विरोधाभास का दावा करते हुए कहा है कि राजनीतिक रंजिश के कारण झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. जबकि राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि इरफान घटना के समय मौके पर मौजूद थे. आग को ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग को बढ़ाया, जिसे गवाह ने भी देखा. इन लोगों का लंबा अपराधिक इतिहास है. पूर्व विधायक इस समय महराजगंज जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को अवमानना नोटिस भेजा, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.