सोनभद्र/रायबरेली/इटावा: सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में रविवार के दोपहर दो बसों के टक्कर में एक महिला श्रद्धालु के मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई. एडीशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि एक बस उड़ीसा से प्रयागराज कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी. इसी दौरान बभनी थाना क्षेत्र में इकदीरी गांव के पास भगवती फिलिंग स्टेशन के पास ही सामने से आ रही दूसरी श्रद्धालुओं से भरी बस उससे टकरा गयी.
यह बस महाकुंभ प्रयागराज से वापस छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी. दोनों बसों की टक्कर में उड़ीसा से प्रयागराज जा रही बस में सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला घायल हो गयी. दोनों आपस मे बहनें थीं. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रविवार सुबह बभनी थाना क्षेत्र में ही छत्तीसगढ़ जा रही एक बोलेरो के ट्रेलर से टकरा जाने के कारण बोलेरो सवार 6 लोगों की मौत हो गयी थी ,जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गये थे.
![Photo Credit- ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2025/up-son-01-do-bus-ki-takkar-me-mahila-ki-maut-pkg-up10086_09022025201257_0902f_1739112177_266.jpeg)
रायबरेली में सड़क हादसा, कुंभ स्नान के लिए जा रहे नेपाली नागरिक की मौत: थाना बछरावां क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में नेपाल के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. वह परिवार के साथ नेपाल से प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए निकाला था. बछरावां थाना इंचार्ज पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि 46 साल के जगदीश चंद्र सड़क पार कर रहे थे, तो उन्हें एक अज्ञात बस ने टक्कर मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. वह अपने परिवार के साथ थाना क्षेत्र के चुरवा मन्दिर के बछरावां के पास रुके हुए थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
इटावा में बाइक सवार को 1 किलोमीटर घसीटते ले गई रोडवेज बस: इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पिलखर नहर पुल पर रविवार शाम 7:30 बजे बाइक से जा रहे यमुना तलहटी निवासी शिवपाल पुत्र नबाब औरैया डिपो की रोडवेज बस की चपेट में आ गये. घटना में बाइक सवार दूर जा गिरे और बाइक बस में फंस गयी. इसके बाद बस चालक बाइक को 1 किलोमीटर तक घसीटता ले गया. इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि औरैया डिपो की UP 79 T 6616 बस से बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया था. सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया और औरैया डिपो की बस को थाने पर लाकर खड़ा करवाया गया.
ये भी पढ़ें- बृजभूषण ने आप और बसपा पर साधा निशाना, कहा- बसपा की तरह एक दिन आम आदमी पार्टी का भी होगा जमानत जब्त