आजमगढ़: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया. पुलिस लाइन परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु रहे. मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया.
गणतंत्र दिवस समारोह में संबोधन के दौरान आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की जुबान फिसल गई. उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश गेहूं और चीनी उत्पादन में नंबर वन है. गेहूं और चीनी उत्पादन की चर्चा करते-करते अचानक राज्य मंत्री बोल बैठे कि अपराधों में हमने बहुत से ऐसे लक्ष्य हासिल किए, जिसमें पहले हम बहुत पीछे रहा करते थे. मुख्य अतिथि की अचानक से जुबान फिसलने से हर कोई अवाक रह गया और सभी एक-दूसरे को देखने लगे. इस दौरान समारोह स्थल पर कानाफूसी शुरू हो गई.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अन्य सरकारी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट और कमिश्नर मनीष चौहान ने कमिश्नरी में ध्वजारोहण किया. सपा कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, बीजेपी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह और कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने ध्वजारोहरण किया. स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने झांकी निकाली और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से जहां कुरीतियों पर प्रहार किया, वहीं सामाजिक चेतना जागृत करने की कोशिश की. स्कूलों में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस को लेकर आम लोगों में भी उत्साह दिखा. लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर भी ध्वजारोहण किया.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 : देश की आजादी में लखनऊ का खास योगदान, यहां के कई स्थानों पर बनी अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति