आजमगढ़: पुलिस ने दो असलहा तस्कर सुनील कुमार और सुकालू को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. दोनों गाजीपुर जनपद बहरियाबाद गांव के रहने वाले हैं. संदिग्ध अपराधियों के पास से एक पिस्टल, सात देसी तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया गया.
पुलिस की माने तो पकड़े गए दोनों अपराधियों में सुनील पेशेवर अपराधी हो चला है. बीते साल पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान भी गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जेल से छूटने के बाद सुनील फिर असलहों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया.
- आजमगढ़ पुलिस ने जनपद में अवैध फैक्ट्रियों और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया.
- अभियान के तहत बड़ी संख्या में अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया.
- इस बार भी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए सुनील के ऊपर आजमगढ़ और गाजीपुर जिले के थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- मार्च 2018 एनकाउंटर में सुनील को गिरफ्तार भी किया गया था.
- जेल से छूटने के बाद सुनील ने फिर से हथियारों की तस्करी शुरू कर दी.
सुनील सिपाही एक पेशेवर अपराधी है. यह मार्च 2018 एनकाउंटर में गिरफ्तार भी हुआ था. रिहा होने के बाद फिर से हथियारों की तस्करी करने लगा. सुनील के ऊपर आजमगढ़ गाजीपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी.
नरेंद्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़