आजमगढ: पूर्व बाहुबली सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव को खुद की हत्या का भय सताने लगा है. शायद यही कारण है कि बाहुबली रमाकांत यादव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर खुद की सुरक्षा की मांग की है. राज्यपाल को लिखे पत्र के मुताबिक यह खतरा किसी और को नहीं बल्कि पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गो से बताया गया है. पूर्व सांसद के द्वारा राज्यपाल को लिखे इस पत्र के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
वाई श्रेणी की सुरक्षा जाने के बाद से रमाकांत यादव सुरक्षा वापस पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे थे. इसी बीच बाहुबली रमाकांत ने एक नया हथकंडा अपनाया और 17 सितम्बर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर खुद की हत्या की आशंका जताई है. पूर्व सांसद ने जिन लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है वह पूर्वांचल के माफिया एवं विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह से ताल्लुक रखते हैं.
आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में बीते 4 सितम्बर को पुलिस ने मुख्तार के चार गुर्गों को एके-47 के कारतूस और असलहों के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. पूर्व सांसद ने इन्ही गुर्गों से अपनी जान को खतरा बताया है. इतना ही नहीं रमाकांत यादव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि वे आजमगढ़ से चार बार सांसद और फूलपुर से चार बार विधायक रहे हैं. वर्तमान में उन्हें कोई सरकारी सुरक्षा नहीं दी गई है, जिसके कारण अपराधी प्रवृत्ति के लोग बराबर उनकी हत्या करने की कोशिश करते हैं. इनके नाम का उल्लेख करना उचित नहीं है.