आजमगढ़: कोरोना वायरस को अफवाह बताना बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव को भारी पड़ गया. पुलिस ने जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तो वहीं डीएम ने उन्हें नोटिस भेजकर 3 दिन का टाइम दिया है. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
पूर्व सांसद रमाकांत यादव कोरोना वायरस को अफवाह बता रहे थे. उनका कहना था कि जिसे कोरोना वायरस हुआ है, उसे लाइए और वह उसे गले लगाएंगे. यह सब भाजपा की साजिश है. वह जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना वायरस का प्रचार कर रही है. वहीं अभी तक कोरोना से भारत देश में किसी की भी मौत नहीं हुई है.
पूर्व सांसद के कोरोना वायरस पर दिए गए बेतुके बयान के बाद डीआईजी आजमगढ़ ने पुलिस को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद सिधारी थाने में रमाकांत यादव के खिलाफ गुमराह करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने पूर्व सांसद को नोटिस भेजा है कि वह किस आधार पर कह रहे हैं कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है और किस तथ्य पर कोरोना पीड़ित को अपने गले लगाएंगे. अगर वह 3 दिन में इस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो यह माना जाएगा कि वह लोगों को गुमराह करना चाह रहे थे. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कोरोना को बताया छलावा, कहा-मोदी सरकार फैला रही झूठ