लखनऊ: सुबह व शाम के समय चलने वाली पश्चिमी हवाओं ने ठंडक में इजाफा किया है. वहीं, घना कोहरा भी ठंडक बढ़ा रहा है. आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाए होने की वजह से यातायात के साधनों पर भी ब्रेक लगी है. आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जताई गई है.
यूपी के 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्की धुंध व कोहरा छाया रहा, दिन में आसमान साफ रहा. सुबह के समय चल रही पश्चिमी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाने का कार्य किया. दिन में गुनगुनी धूप ने लोगों को राहत दिलाई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मंगलवार की अपेक्षा एक-एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य हैं.
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे ज्यादा ठंडा: मंगलवार को उत्तर प्रदेश का सोनभद्र सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान उरई जिले में सबसे अधिक 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आने वाले दो दिन तक प्रदेश में घने कोहरे का असर रहेगा. आगामी 24 घंटे के अंदर अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में नवंबर के अंत से शुरू हो जाएगी ठिठुरन वाली सर्दी, लुढ़केगा पारा, 23 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट