आजमगढ़ः जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सभी ब्लॉकों में हो रहे राशन वितरण का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी द्वारा किए गए इस निरीक्षण मेंं कई स्थलों पर बड़ी खामियां मिली. इन्हीं खामियों के आधार पर 4 कोटेदारों और 3 ग्राम प्रधानों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया और पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
बताते चलें कि जनपद में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 1 अप्रैल से मनरेगा व अंत्योदय योजना के पात्रों को राशन वितरित करने का निर्देश 2172 कोटेदारों को दिया था. ऐसे में बड़ी संख्या में राशन वितरण में कोटेदार और प्रधानों द्वारा अनियमितता की खबरें आ रही थी.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अजमतगढ़ ब्लॉक के ताले पुरवा पूनापुर में कई ग्राम प्रधानों द्वारा अनियमितता की गई. प्रधान व उनके सहयोगियों द्वारा श्रमिकों को डरा धमका कर उनका पैसा ले लिये गए और साथ ही राशन भी वितरित नहीं किया गया. इसकी सूचना के बाद निरीक्षण के लिए टीम भेजी गई और यह बात जांच में सत्य पाई गई. इसी आधार पर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने 4 कोटेदारों और 3 ग्राम प्रधानों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी का कहना है कि ऐसे समय में असामाजिक कृत्य करने का कोई साहस न कर सकें इसलिए इन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उचित दर विक्रेता का कोटा भी निलंबित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि जो भी लोग ऐसा करते पकड़े जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.