आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव में चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाबत गांव के निवर्तमान प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
दरअसल, बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव पुत्र कन्हैया काफी दिनों से गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में रहते थे. अहमदाबाद में अनिल जींस की फैक्ट्री संचालित करते थे. गांव की प्रधानी के चुनाव के चलते वह एक सप्ताह पूर्व गांव लौटे थे. गांव पहुंचते ही उन्होंने प्रधानी के चुनाव में अपनी ताल ठोकना शुरू कर दिया, लेकिन उनका प्रधानी के चुनाव में उतरना विरोधियों को खटकने लगा और विरोधियों ने उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
इसे भी पढ़ें:- युवक ने फेसबुक पर लिखी आत्महत्या की पोस्ट, पड़ोसी युवतियों से था परेशान
होली के दिन सोमवार की रात गांव में चुनावी रंजिश को लेकर कुछ विवाद हो गया. इस पर अनिल दूसरे पक्ष से पूछताछ के लिए रात नौ बजे घर से निकले. इसी दौरान विपक्षियों ने उन पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गांव में दौड़ा-दौड़ा कर अनिल की पिटाई की गई. जब तक परिजन व उनके समर्थकों को इस बात की जानकारी होती, तब तक हमलावर अनिल को अधमरा कर चुके थे और मौके से फरार हो गए थे.
आनन-फानन घायल अनिल को इलाज के लिए सीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लगभग तीन घंटे बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने चली आई. घटना से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं घटना के बाबत परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने निवर्तमान प्रधान समेत नौ के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
निवर्तमान प्रधान का घर गिराया
जिले में सोमवार देर रात बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या के बाद नामजद निवर्तमान प्रधान के अवैध रूप से बने फार्महॉउस को पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया है.
दरअसल, हत्या में नामजद निवर्तमान प्रधान रणविजय यादव पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांव में बने उसके आलीशान फार्महॉउस को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. वहीं इस कार्रवाई से निवर्तमान प्रधान समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है.
गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात है. ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या के बाद नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार अन्य आठ आरोपियों की तलाश और गिरफ्तरी के लिए एसपी सुधीर कुमार सिंह ने छह टीमों का गठन किया है.