आजमगढ़: जनपद के शेखपुरा के रहने वाले फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह घोसी विधानसभा से छठीं बार विधायक हैं. इसके अलावा फागू चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में तीन बार मंत्री भी रहे हैं. राष्ट्रपति द्वारा नाम घोषित करने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है.
फागू चौहान बने राज्यपाल-
- राष्ट्रपति ने शनिवार को कई राज्यों के राज्यपाल की नई जिम्मेदारी की घोषणा की.
- उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
- लंबे राजनीतिक सफर के दौरान विधानसभा सदस्य से सीधे राज्यपाल की कुर्सी तक पहुंचना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है.
- राज्यपाल नियुक्त होने के बाद उनके क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर है.
परिजनों ने कहीं ये बातें
- ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राज्यपाल फागू चौहान की नातिन तनुश्री चौहान ने बताया कि दादाजी के राज्यपाल बनने की मुझे बहुत खुशी है.
- मैं इस खुशी में पार्टी करूंगी और जब दादाजी आजमगढ़ आएंगे तो उनसे गिफ्ट के रूप में साइकिल लूंगी.
- राज्यपाल के नाती आयुष्मान चौहान ने कहा कि दादाजी के राज्यपाल बनाए जाने की खुशी में मैं घर में पार्टी करूंगा.
- दादाजी जब घर आएंगे तो उनसे मैं भी साइकिल गिफ्ट के रूप में लूंगा.
- फागू चौहान की बहू आदिति चौहान ने कहा कि जैसे ही बाबूजी के राज्यपाल बनाए जाने के बारे में हमें पता चला घर के सभी लोग बहुत खुश हुए.
- बाबूजी के राज्यपाल बनाए जाने को लेकर हम लोगों को इतनी खुशी है कि इसको हम लोग शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.