आजमगढ़: फूलपुर थाना क्षेत्र के खंझहा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों सुपारी किलर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. ये अपराधी अन्य घटनाओं में पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर
- फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चेकिंग चल रही थी.
- चेकिंग के दौरान बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया.
- पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
- बदमाशों की फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये.
- जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को भी गोली लगी है.
- बदमाशों की पहचान 25000 हजार के इनामी अपराधी सुनील पासी और परशुराम यादव के रूप में हुई.
- एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
पढ़ें- आजमगढ़: फेक आईडी बनाकर वायरल करने वाले 2 शोहदे गिरफ्तार
भागने वाले बदमाश की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विगत माह में इन्हीं बदमाशों ने फूलपुर के एक व्यवसायी की 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या की थी. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त कुख्यात अपराधी श्याम बाबू गैंग के सदस्य हैं. श्याम बाबू पर 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक