आजमगढ़: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और आजमगढ़ संसदीय सीट से सांसद अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव आजम खां की चिंता छोड़कर आजमगढ़ की चिंता करें.
- आजमगढ़ पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया.
- इस दौरान निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव आजम खां की चिंता छोड़कर आजमगढ़ की चिंता करें.
- बता दें कि कुछ दिन पूर्व लोकसभा में स्पीकर पर अभद्र टिप्पणी रामपुर के सांसद आजम खां ने की थी.
- इसके बाद संसद भवन में अखिलेश यादव ने आजम खां का बचाव करते नजर आए.
- हालांकि बाद में इस मामले में आजम खां को भी माफी मांगनी पड़ी थी.
मीडिया से बातचीत करते हुए निरहुआ ने कहा कि जिस तरह से राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हुआ है वह महिलाओं के हित में है. उन्होंने कहा कि ये किसी धर्म की बात नहीं है हिंदू धर्म में भी सती प्रथा और बाल विवाह जो भी बुराइयां थी उन्हें दूर किया गया. भोजपुरी स्टार ने कहा कि कानून राजनीतिक फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके के फायदे के लिए बनाया जाता है.
अखिलेश यादव पर कसा तंज
भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा कि जब से आजमगढ़ से चुनाव जीतकर अखिलेश यादव गए हैं. संसद भवन में कभी भी आजमगढ़ की चर्चा नहीं की. निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव संसद भवन में आजमगढ़ की चर्चा करें, आजम खां की वकालत न करें. आजमगढ़ की जनता ने उन्हें चुना है तो आजमगढ़ के जनता की हित की बात संसद भवन में करें.