आजमगढ़: लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ पहुंचे. भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ के स्वागत के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे सड़क के दोनों तरफ कतार बंद होकर खड़े रहे.
मीडिया को भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा चाहता है कि पीएम मोदी दोबारा फिर से प्रधानमंत्री बने. निरहुआ ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, वहीं दूसरी तरफ गठबंधन के लोग हैं जो निजी स्वार्थ के कारण पीएम मोदी को 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं.
अखिलेश यादव से टक्कर के सवाल पर भोजपुरी कलाकार ने कहा कि निश्चित रूप से अखिलेश यादव बड़े और अच्छे नेता हैं, लेकिन अखिलेश यादव गलत राह पर हैं और हम सच की राह पर हैं. जीत हमेशा सच की ही होती है. भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां उमड़ा जनसैलाब यह बताने के लिए काफी है. भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़-गाजीपुर सीमा पर पहुंचने के बाद अपना रोड शो का शुभारंभ किया.