ETV Bharat / state

Murder in Azamgarh: नशेड़ी बेटे ने शराब के पैसे ने देने पर पिता को मार डाला - आजमगढ़ में पिता को मार डाला

आजमगढ़ में एक युवक ने शराब के पैसे न देने पर अपने ही पिता की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 9:44 AM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को एक युवक ने शराब पीने का पैसा न देने पर अपने पिता की गला दबाकर और दीवार में सिर टकरा कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ि
पिता की हत्या.


शहर कोतवाली के हाफिजपुर गांव निवासी बेचू (65) मंगलवार की शाम अपने घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनका पुत्र विशाल घर पहुंचकर शराब पीने का पैसा मांगने लगा. पिता ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो वह भड़क गया. इस दौरान उसने अपने पिता की गला दबाने लगा, साथ ही पिता के सिर को दीवार में टकरा दिया. दीवार में कई बार टकराने के बाद बेचू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बेचू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी विशाल को हिरासत में ले लिया.


शहर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया की हाफिजपुर गांव निवासी विशाल पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं- बेटे ने पैसे और जमीन के लालच में कराई थी पिता की हत्या, दो गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- Murder of Mother: छोटे भाई की पत्नी से था अवैध संबंध, रोड़ा बन रही मां की गला दबाकर हत्या

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को एक युवक ने शराब पीने का पैसा न देने पर अपने पिता की गला दबाकर और दीवार में सिर टकरा कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ि
पिता की हत्या.


शहर कोतवाली के हाफिजपुर गांव निवासी बेचू (65) मंगलवार की शाम अपने घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनका पुत्र विशाल घर पहुंचकर शराब पीने का पैसा मांगने लगा. पिता ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो वह भड़क गया. इस दौरान उसने अपने पिता की गला दबाने लगा, साथ ही पिता के सिर को दीवार में टकरा दिया. दीवार में कई बार टकराने के बाद बेचू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बेचू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी विशाल को हिरासत में ले लिया.


शहर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया की हाफिजपुर गांव निवासी विशाल पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं- बेटे ने पैसे और जमीन के लालच में कराई थी पिता की हत्या, दो गिरफ्तार

यह भी पढे़ं- Murder of Mother: छोटे भाई की पत्नी से था अवैध संबंध, रोड़ा बन रही मां की गला दबाकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.