ETV Bharat / state

आजमगढ़: डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण आम आदनी पहले से ही परेशान था. इधर लगातार पेट्रोल-डीलज की मूल्यवृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दी है. लिहाजा आजमगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग रखी है.

azamgarh news
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:27 AM IST

आजमगढ़: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के विरोध में सड़कों पर है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ में अनोखे ढंग से विरोध किया. कांग्रेसियों ने रिक्‍शे पर मोटरसाइकिल लादकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जताया.

बीते 20 दिनों से डीजल के दामों में लगभग 8 और पेट्रोल की कीमतों में लगभग 9 रुपये की वृद्धि हुई है. इससे आम जनता काफी परेशान है. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर बाजार पर भी पड़ रहा है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस खुलकर सरकार का विरोध कर रही है.

पेट्रोल से महंगा बिक रहा डीजल

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर रही है. वह गरीब जनता के हितों के खिलाफ है. यह इतिहास में पहली बार हुआ है, जब डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है. उनका कहना है कि विगत 6 वर्षों से जिस तरह से क्रूड आयल की कीमतें कम हो रही थी. इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल को महंगे दाम पर बेचने का काम किया है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी में लोगों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं, निश्चित रूप से यह देश की जनता के साथ अन्याय है. जिस तरह से लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमत क्रूड आयल कम होने के बावजूद बढ़ाई जा रही हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. लिहाजा कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की है. अगर सरकार महंगाई पर काबू नहीं करेगी तो देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

आजमगढ़: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के विरोध में सड़कों पर है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ में अनोखे ढंग से विरोध किया. कांग्रेसियों ने रिक्‍शे पर मोटरसाइकिल लादकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जताया.

बीते 20 दिनों से डीजल के दामों में लगभग 8 और पेट्रोल की कीमतों में लगभग 9 रुपये की वृद्धि हुई है. इससे आम जनता काफी परेशान है. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर बाजार पर भी पड़ रहा है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस खुलकर सरकार का विरोध कर रही है.

पेट्रोल से महंगा बिक रहा डीजल

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर रही है. वह गरीब जनता के हितों के खिलाफ है. यह इतिहास में पहली बार हुआ है, जब डीजल पेट्रोल से महंगा बिक रहा है. उनका कहना है कि विगत 6 वर्षों से जिस तरह से क्रूड आयल की कीमतें कम हो रही थी. इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल को महंगे दाम पर बेचने का काम किया है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी में लोगों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं, निश्चित रूप से यह देश की जनता के साथ अन्याय है. जिस तरह से लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमत क्रूड आयल कम होने के बावजूद बढ़ाई जा रही हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. लिहाजा कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की है. अगर सरकार महंगाई पर काबू नहीं करेगी तो देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.