आजमगढ़: जिले में शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक अभिषेक चंद्रा ने मतदान स्थल पर पहुंच कर चुनाव से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की. साथ ही चुनाव को सकुशल संपन्न कराने का दावा भी किया.
निष्पक्ष चुनाव कराना है प्राथमिकता
⦁ जनपद में चुनाव को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक अभिषेक चंद्रा ने कहा जिस तरह से जिले से बड़ी मात्रा में अवैध शराब व डेढ़ करोड़ से अधिक पैसे बरामद हुए हैं, निश्चित रूप से आजमगढ़ जनपद में यह बड़ी सफलता हासिल हुई है.
⦁ उन्होंने कहा कि चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की टीम बूथ पर लगी हुई है.
⦁ अभिषेक चंद्रा ने कहा कि जनपद के जितने भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं उन सभी पर निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता है.
भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ जनपद में जहां भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.
सभी सेक्टर मेजिस्ट्रेट पोलिंग बूथ पर मौजूद हैं. हर पोलिंग बूथ पर 20 प्रतिशत तक के ईवीएम रिर्जव में है. मतदान में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.-अभिषेक चंद्रा , केंद्रीय पर्यवेक्षक