ETV Bharat / state

मदरसा के पूर्व प्रधानाचार्य समेत छह लोगों ने किया 8 करोड़ का घोटाला, अब मुकदमा दर्ज - फर्जीवाड़े का मामला

आजमगढ़ के एक मदरसा के पूर्व प्रधानाचार्य समेत छह लोगों पर 8 करोड़ का घोटाला करने के आरोप में (embezzlement of Rs 8 crore against six people) पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
8 करोड़ का गबन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 10:18 PM IST

आजमगढ़: जिले में मंगलवार को देवगांव कोतवाली के नरायनपुर नेवादा स्थित मदरसा जामिया फैज ए आम में लगभग आठ करोड़ के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस मामले में पूर्व प्रधानाचार्य समेत छह के खिलाफ देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

देवगांव कोतवाली में दी गई तहरीर में सह सचिव हामिद अली एडवोकेट ने कहा कि मदरसे के प्रधानाचार्य पद पर अंबेडकरनगर के हंसवर के मनेरीपुर निवासी हबीबुर्रहमान की तैनाती थीं. इन पर करोड़ों के गबन और बेटा- बेटी के साथ मिलकर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था. इस पर प्रबंध कमेटी अब्बास मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी ने तीन सदस्यीय कमेटी से जांच कराई थी.

इसे भी पढ़े-मुंबई का हीरो बना बिजनौर का विलेन, पेड़ काटने के विवाद में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, किसान की मौत और तीन घायल

इस दौरान हबीबुर्रहमान को हटाकर मिसबाहुद्दीन को प्रधानाचार्य बनाया गया. जांच शुरू होते ही पूर्व प्रधानाचार्य ने अपने बेटे और बेटी संग अहमद माविया, सुमाएला हबीब, महमुदा हबीब, मैमुना हबीब और बाबू मो. अरसद के साथ मिलकर वर्तमान प्रधानाचार्य के साथ बुरा व्यवहार किया. साथ ही कार्यालय का ताला तोड़कर वहां से डेढ़ लाख रुपये और कुछ महत्वपूर्ण पत्रावलियां अपने साथ ले गए. जांच में पूर्व प्रधानाचार्य ने आठ करोड़ के गबन, मदरसा जामिया फैज ए आम की भूमि और भवन को दिखाकर कागज में हेराफेरी की थी.

इस मामले में हामिद अली एडवोकेट की तहरीर पर देवगांव कोतवाली में हबीबुर्रहमान, अहमद माविया, सुमाएला हबीब, महमूदा हबीब, मैमुना हबीब और मोहम्मद अरसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-बुलंदशहर: हेड कांस्टेबल के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: जिले में मंगलवार को देवगांव कोतवाली के नरायनपुर नेवादा स्थित मदरसा जामिया फैज ए आम में लगभग आठ करोड़ के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस मामले में पूर्व प्रधानाचार्य समेत छह के खिलाफ देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

देवगांव कोतवाली में दी गई तहरीर में सह सचिव हामिद अली एडवोकेट ने कहा कि मदरसे के प्रधानाचार्य पद पर अंबेडकरनगर के हंसवर के मनेरीपुर निवासी हबीबुर्रहमान की तैनाती थीं. इन पर करोड़ों के गबन और बेटा- बेटी के साथ मिलकर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था. इस पर प्रबंध कमेटी अब्बास मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी ने तीन सदस्यीय कमेटी से जांच कराई थी.

इसे भी पढ़े-मुंबई का हीरो बना बिजनौर का विलेन, पेड़ काटने के विवाद में चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, किसान की मौत और तीन घायल

इस दौरान हबीबुर्रहमान को हटाकर मिसबाहुद्दीन को प्रधानाचार्य बनाया गया. जांच शुरू होते ही पूर्व प्रधानाचार्य ने अपने बेटे और बेटी संग अहमद माविया, सुमाएला हबीब, महमुदा हबीब, मैमुना हबीब और बाबू मो. अरसद के साथ मिलकर वर्तमान प्रधानाचार्य के साथ बुरा व्यवहार किया. साथ ही कार्यालय का ताला तोड़कर वहां से डेढ़ लाख रुपये और कुछ महत्वपूर्ण पत्रावलियां अपने साथ ले गए. जांच में पूर्व प्रधानाचार्य ने आठ करोड़ के गबन, मदरसा जामिया फैज ए आम की भूमि और भवन को दिखाकर कागज में हेराफेरी की थी.

इस मामले में हामिद अली एडवोकेट की तहरीर पर देवगांव कोतवाली में हबीबुर्रहमान, अहमद माविया, सुमाएला हबीब, महमूदा हबीब, मैमुना हबीब और मोहम्मद अरसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-बुलंदशहर: हेड कांस्टेबल के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.