ETV Bharat / state

आजमगढ़: बाहुबली बसपा नेता ने रची एडीजे की हत्या की साजिश, पुलिस महकमे में हड़कंप

आजमगढ़ जिले में एडीजे फर्स्ट लालता प्रसाद की हत्या करने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि अखंड प्रताप सिंह का गुर्गा दही बेचने के बहाने एडीजे आवास में घुस गया था, लेकिन उस समय एडीजे बाथरूम में थे. इस वजह से युवक को एडीजे नहीं मिल पाए.

etv bharat
बाहुबली बसपा नेता ने रची एडीजे की हत्या की साजिश.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:26 PM IST

आजमगढ़: बाहुबली बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह पर एडीजे फर्स्ट लालता प्रसाद की हत्या के प्रयास का आरोप है. अखंड का गुर्गा दही बेचने के बहाने एडीजे आवास में घुसा, लेकिन उस समय वह बाथरूम में थे. इसके पहले भी एडीजे को एक पत्र मिला था, जिस पर किसी का नाम तो नहीं था, लेकिन बाहुबली के मुकदमे को शिथिल करने की चेतावनी दी गई थी. कोतवाली पुलिस अखंड और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ एडीजे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

बाहुबली बसपा नेता ने रची एडीजे की हत्या की साजिश.
अखंड प्रताप सिंह पर 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह पर मशहूर ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की हत्या सहित 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों पुलिस ने अखंड पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया था, जिसके बाद उसके घर की कुर्की कराई गई थी. दिसंबर माह में अखंड ने न्यायालय के सामने समर्पण कर दिया था. अखंड के समर्पण के पहले ही एडीजे के आवास पर एक पत्र फेंका गया था, जिसमें उन्हें मुकदमे में शिथिलता बरतने की हिदायत दी गई थी, लेकिन उस पत्र पर किसी का नाम नहीं था. इस मामले की जांच चल रही थी कि अखंड जेल चला गया.

बाथरूम में होने की वजह से नहीं मिले एडीजे
शुक्रवार को दिन में एडीजे अपने आवास के बाथरूम में थे. उसी दौरान एक युवक दही बेचने के बहाने उनके आवास में घुस गया. उसने आवाज भी लगाई लेकिन एडीजे बाथरूम में होने के कारण देर से बाहर निकले. उन्हें घर में न पाकर युवक वापस लौट गया. एडीजे जब बाहर निकले तो आवास पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि दही बेचने वाला आया था.

यह सुनकर एडीजे का दिमाग ठनका कि इतनी सुरक्षा के बाद कोई युवक उनके आवास के भीतर कैसे घुस गया. इस संबंध में उन्होंने एसपी त्रिवेणी सिंह से बात की. एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बाहुबली अखंड प्रताप सिंह और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

बाहुबली अखंड और एक अज्ञात पर 506, 186, 450 ipc के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है. वहीं एडीजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
-पंकज पांडेय, एसपी सिटी

आजमगढ़: बाहुबली बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह पर एडीजे फर्स्ट लालता प्रसाद की हत्या के प्रयास का आरोप है. अखंड का गुर्गा दही बेचने के बहाने एडीजे आवास में घुसा, लेकिन उस समय वह बाथरूम में थे. इसके पहले भी एडीजे को एक पत्र मिला था, जिस पर किसी का नाम तो नहीं था, लेकिन बाहुबली के मुकदमे को शिथिल करने की चेतावनी दी गई थी. कोतवाली पुलिस अखंड और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ एडीजे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

बाहुबली बसपा नेता ने रची एडीजे की हत्या की साजिश.
अखंड प्रताप सिंह पर 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह पर मशहूर ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की हत्या सहित 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों पुलिस ने अखंड पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया था, जिसके बाद उसके घर की कुर्की कराई गई थी. दिसंबर माह में अखंड ने न्यायालय के सामने समर्पण कर दिया था. अखंड के समर्पण के पहले ही एडीजे के आवास पर एक पत्र फेंका गया था, जिसमें उन्हें मुकदमे में शिथिलता बरतने की हिदायत दी गई थी, लेकिन उस पत्र पर किसी का नाम नहीं था. इस मामले की जांच चल रही थी कि अखंड जेल चला गया.

बाथरूम में होने की वजह से नहीं मिले एडीजे
शुक्रवार को दिन में एडीजे अपने आवास के बाथरूम में थे. उसी दौरान एक युवक दही बेचने के बहाने उनके आवास में घुस गया. उसने आवाज भी लगाई लेकिन एडीजे बाथरूम में होने के कारण देर से बाहर निकले. उन्हें घर में न पाकर युवक वापस लौट गया. एडीजे जब बाहर निकले तो आवास पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि दही बेचने वाला आया था.

यह सुनकर एडीजे का दिमाग ठनका कि इतनी सुरक्षा के बाद कोई युवक उनके आवास के भीतर कैसे घुस गया. इस संबंध में उन्होंने एसपी त्रिवेणी सिंह से बात की. एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बाहुबली अखंड प्रताप सिंह और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

बाहुबली अखंड और एक अज्ञात पर 506, 186, 450 ipc के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है. वहीं एडीजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
-पंकज पांडेय, एसपी सिटी

Intro:एंकर- बाहुबली बसपा नेता अखंड प्रताप सिंह पर एडीजे फर्स्ट लालता प्रसाद की हत्या के प्रयास का आरोप लगा है अखंड का गुर्गा दही बेचने के बहाने एडीजे आवास में घुस गया था लेकिन उस समय एडीजे बाथरूम में थे इसके पूर्व एडीजे को एक पत्र भी मिला था जिस पर किसी का नाम तो नहीं था लेकिन बाहुबली के मुकदमे को शिथिल करने की चेतावनी दी गई थी। इस घटना से हड़कंप मचा है शहर कोतवाली पुलिस ने अखंड व एक अज्ञात गुर्गे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है तो दूसरी तरफ एडीजे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है


Body:वीवो1- बता दें कि बसपा नेता बाहुबली अखंड प्रताप सिंह पर मशहूर ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की हत्या सहित 3 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है पिछले दिनों पुलिस ने अखंड पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया था जिसके बाद उसके घर की कुर्की भी कराई गई थी दिसंबर माह में अखंड ने न्यायालय के सामने समर्पण कर दिया था अखंड के समर्पण के पूर्व ही एडीजे के आवास पर एक पत्र फेंका गया था जिसमें उन्हें इसके मुकदमे में शिथिलता बरतने की हिदायत दी गई थी लेकिन उस पत्र पर किसी का नाम नहीं था इस मामले की जांच चल रही थी कि अखंड जेल चला गया

वीवो2- इसी बीच शुक्रवार को दिन में एडीजे अपने आवास के बाथरूम में थे उसी दौरान सुरक्षा को धता बताते हुए एक युवक दही बेचने के बहाने उनके आवास में घुस गया उसने आवाज भी लगाया लेकिन एडीजे बाथरूम में होने के कारण देर से बाहर निकले उन्हें घर में ना पाकर युवक वापस लौट गया। एडीजे जब बाहर निकले तो आवास पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वह दही बेचने वाला है ऐसे में एडीजे का दिमाग ठनका की इतनी सुरक्षा के बाद युवक उनके आवास के भीतर कैसे घुस गया। इस संबंध में उन्होंने एसपी त्रिवेणी सिंह से बात की। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बाहुबली अखंड प्रताप सिंह को नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।


Conclusion:वही एसपी सिटी पंकज पांडेय में बताया कि बाहुबली अखंड और एक अज्ञात पर 506,186,450 ipc के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है वहीं एडीजे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है मामले की जांच की जा रही है।

प्रत्युष सिंह
7571094826,7398889117
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.