आजमगढ़: जनपद में जाली कागजातों के सहारे शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस दौरान अब तक ऐसे 55 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है, जिन्होंने जाली कागजातों के सहारे अध्यापक की नौकरी हासिल की है.
- ईटीवी भारत से बातचीत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक 55 शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा चुकी है.
- बीएसए ने कहा कि ये ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने जाली कागजातों के सहारे नौकरी हासिल की थी.
जब फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों का वेरीफिकेशन शुरू किया गया तो पता चला कि इनकी डिग्री फर्जी है. इसके बाद इन शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई. शासन ने तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है, जो जनपद में लगातार जाली कागजातों के सहारे नौकरी पाए शिक्षकों के सीमांकन में लगी हुई है और जनपद में जितने भी ऐसे शिक्षक हैं, उन सभी को बर्खास्त किया जाएगा.
-देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी