आजमगढ़ः जिले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफियाओं की हिस्ट्रीशीट खोली गई. हिस्ट्रीशीट में माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के तीन अपराधियों और माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी शाहजमा के भाई अशरफ जमा खां का नाम भी शामिल है.
थाना प्रभारी जीयनपुर की रिपोर्ट के अनुसार माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी सूर्य प्रकाश उर्फ घल्लर निवासी आरिफपुर के खिलाफ थाना जीयनपुर में कुल 6 मुकदमें पंजीकृत हैं. मुन्ना सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर पर 3 और शिवकुमार यादव निवासी खतीबपुर के खिलाफ भी कुल 3 मुकदमें दर्ज हैं. तीनों अपराधियों पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है. अभियुक्त द्वारा हत्या, रंगदारी, व मारपीट लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.
पढ़ेंः मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 75 लाख के चोरी के वाहन सहित 30 चोर गिरफ्तार
थाना प्रभारी बरदह के रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी व शाहजमा उर्फ नय्यर के भाई अभियुक्त अशरफ जमा खां पुत्र रूस्तम अली, निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गयी है. अभियुक्त के खिलाफ थाना बरदह पर कुल 7 मुकदमें पंजीकृत हैं. आरोपी पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है. अभियुक्त द्वारा भाइयों व परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कई गंभीर अपराध मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इन सभी के आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप