आजमगढ़ : जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर लालगंज के उपेंदा गांव की रहने वाली आकांक्षा सिंह ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन की लिस्ट में आठवां स्थान और आजमगढ़ जनपद में पहला स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है. आकांक्षा ने इंटरमीडिएट में 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. आकांक्षा की इस सफलता से परिजनों के साथ गांव वाले भी बहुत उत्साहित हैं.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में आकांक्षा सिंह ने बताया कि नियमित 16 घंटे की तैयारी से यह सफलता हासिल हुई है. आजमगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताते हुए आकांक्षा सिंह ने कहा कि मेरा सपना आईएएस बनने का है और आईएएस बनकर जनपद की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ देश की भी सेवा कर सकूं.
बेटी की इस सफलता से मां-बाप खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. आकांक्षा की मां सरिता सिंह का कहना है कि जिस तरह से मेरी बेटी ने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है, इससे और भी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. मां का कहना है कि बेटियां ही हमारी पूंजी हैं. आकांक्षा के पिता संजय कुमार सिंह का कहना है कि बेटी जिस तरह से मेहनत कर रही है मुझे पूरा भरोसा है कि बेटी एक दिन कुछ न कुछ बनकर दिखाएगी.