आजमगढ़ः जिले की सदर सीट से सांसद का पद छोड़ने के बाद यहां आये एसपी मुखिया ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजम खान जल्द ही जेल से छूटेंगे और वे समाजवादी पार्टी के ही साथ रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तब से राष्ट्रद्रोह का दुरुपयोग हो रहा है. खासतौर से बीजेपी गरीब और मुसलमानों को टारगेट कर रही है.
एसपी सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गेहूं खरीद सरकार नहीं कर रही है, बल्कि चार कंपनियों के जरिये गेहूं खरीदा जा रहा है. जिसके बाद उसका आटा काफी महंगे दामों में बेचा जायेगा. उत्तर प्रदेश का भूसा दूसरे प्रदेशों को बेचा जा रहा है, जिससे पशुओं के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ दौरा आज, जानें पूरा प्रोग्राम
अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को ये बात अब पता चली कि उनके कार्यकर्ता दलाली कर रहे हैं. जबकि वो काफी दिनों से दलाली कर रहे हैं. बुलडोजर केवल गरीब लोगों पर चल रहा है, अगर अवैध निर्माणों को देखा जाए तो सबसे अधिक अवैध निर्माण भारतीय जनता पार्टी के लोगों के हैं. आजमगढ़ में काफी कई साल पहले बने एक मदरसे अशरफिया की दीवार को ढहा दिया गया. ऐसा एक वर्ग को चिन्हित कर जानबूझकर किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप