आजमगढ़: जिले में बुधवार को आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बावजूद इसके जनपद में संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.
आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद से मंगलवार को 12 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें से बुधवार को 8 लोगों की रिपोर्ट आई हैं और वह सभी कोरोना निगेटिव हैं.
जिले के मुबारकपुर में 3 मरीज पाए जाने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही यहां पर तीन गाड़ियां लगी हुई हैं, जो लगातार पूरे इलाके का सैनिटाइज कर रही हैं. मुबारकपुर में मोबाइल मेडिकल वैन चलाई जा रही है, जिससे किसी को भी दवा लेने में समस्या का सामना न करना पड़े.
जिले में अब तक 85 करोना की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज को भेजी गई, जिसमें 77 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. वहीं चार रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. जिला प्रशासन को अभी अन्य रिपोर्ट आने का इंतजार है.