आजमगढ़: सगड़ी तहसील के टेकनपुर जोकहरा में रिंग बार टूट जाने से करीब 70 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बांध टूटने के दो दिन बाद भी प्रशासन इसे बनवा नहीं सका है. इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है.
मामला आजमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सगड़ी तहसील के टेकनपुर इलाके का है. यहां रिंग बार टूट जाने से आस-पास के कई गांवों में जलभराव हो गया है. इससे स्थानीय लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी प्रशासन को देने के बावजूद भी प्रशासन इसे बनवा नहीं सका है.
डीएम राजेश कुमार ने दी जानकारी
इस मामले पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बांध टूटने के बाद से एक्सईएन दीपक कुमार का फोन बंद है. इस मामले में एक्सईएन की लापरवाही सामने आ रही है. इसके चलते शासन को दीपक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है. डीएम का कहना है कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है.
बता दें कि आजमगढ़ के टेकनपुर जोकहरा में 2 दिन पूर्व घाघरा नदी पर बना रिंग बांध टूट गया था. इससे करीब 70 गांवों में जलभराव हो गया है. जिलाधिकारी और कमिश्नर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश मंत्री सुरेश राणा ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौर किया था. मंत्री ने प्रशासन को ग्रामीणों की मदद के निर्देश दिए थे.